पेंटर विकास समिति बीकानेर ने बीकानेर के सभी पेंटर की तरफ से बरजर पेंट्स कंपनी की स्कीम के खिलाफ जताई नाराजगी
पेंटर विकास समिति बीकानेर ने बरजर कंपनी के सुपरवाइजर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे पेंटर भाईयों के हितों को ध्यान में रखते हुए कंपनी की स्कीम का विरोध किया और इस स्कीम में सुधार हेतु सुपरवाइजर अमन स्वामी से बात की उन्होंने कहा कि वो पेंटर विकास समिति बीकानेर द्वारा रखे गए सभी मुद्दों का अपने सीनियर से बात करके जवाब देंगे और पेंटर के हित में बर्जर कंपनी और क्या कर सकती हैं जल्दी वो पेंटर विकास समिति बीकानेर को अवगत करवाएंगे ।
अध्यक्ष अकबर अली सचिव हाजी सिराजुदीन कादरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबू लाल सेवग उपाध्यक्ष जमील अहमद, ओंकार कुमावत और जाहिद खलीफा कोषाअध्यक्ष राजा परिहार सलाहकार मोहम्मद अजहरुद्दीन और समरोज खान सह सचिव असलम उस्ता, मोहम्मद हुसैन डार और जाहिद उस्ता संगठन मंत्री विरेंद्र पासवान और वाजिद खलीफा मीडिया प्रभारी तसलीम अहमद ये सभी पदा अधिकारी मौजूद रहें पेंटर नेक मोहम्मद और अजहरुद्दीन कादरी सभी ने बीकानेर के पेंटरों के हित के लिए कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर जताया विरोध जताया विरोध।