पार्श्वचन्द्रगच्छ सूरि दादाबाड़ी में भक्ति संगीत के साथ पूजा
बीकानेर,01 सितम्बर । जैन श्वेताम्बर पार्श्वचन्द्र सूरिश्वरगच्छ की साध्वीश्री पद््मप्रभा, साध्वीश्री सुव्रताश्रीजी के सान्निध्य में शुक्रवार को गंगाशहर रोड पर स्थित पार्श्वचन्द्र गच्छ सूरिश्वर दादाबाड़ी में भगवान आदिनाथ व दादा गुरुदेव पार्श्वचन्द्र की भक्ति संगीत के साथ पंच कल्याणक पूजा की गई। भगवान आदिनाथ व शांतिनाथ, दादा गुरुदेव पार्श्वचन्द्र सूरिश्वरजी की प्रतिमाओं के श्रृंगार व अंगी की गई। पार्श्वचन्द्र महिला मंडल के साथ वीरेन्द्र बांठिया, अनिल पारख व जैन श्वेताम्बर श्री पार्श्वचन्द्र सूरिश्वरच्छ संघ के सदस्यों ने विभिन्न राग व तर्जों में भक्ति रचनाएं प्रस्तुत की । संघ अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रामपुरिया व मंत्री प्रताप रामपुरिया व अन्य पदाधिकारियों ने श्रीसंघ की ओर से खमतखामणा (क्षमा याचना) की।