श्री डूंगरगढ़ बीकानेर 02 सितंबर । बदबु से परेशान आज हायर सेंकेडरी स्कुल के छात्रों ने स्कुल के ताला जड़कर चक्का जाम किया ओर नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की।
अभी कुछ दिनों से जोहड़ से फैली बदबु से कालुबास निवासी ओर स्कुल के छात्र परेशान थे पर इस बदबु नें 4-5 दिनों से भयंकर रूप ले लिया जिससें मोहल्ले के लोग ओर स्कुलो के छात्रों को भयंकर दिक़्क़त का सामना करना पड़ा ।जिसके चलते आज स्कुल के छात्रों में सामूहिक रूप से स्कुल के ताला लगाकर चक्का जाम किया क़रीब 2-3 घंटे चक्का जाम करने के पश्चात अधिशाषी अधिकारी भवानीशंकर व्यास ओर नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ के चैयरमेन मानमल शर्मा ने 3 दिनों में बदबु बंद करने का आश्वासन दिया ।
आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने चक्का जाम खोला ।ओर 3 दिनों में बदबु बंद नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने का कहा। जिसमें आज मोहल्लेवासी सामाजिक कार्यकर्ता विद्यालय के विधार्थी अन्य काफी जागरूक जन भी मौजूद थें।
नागरिक स्थाई समाधान कराना चाहते हैं।