बीकानेर, 03 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी शैक्षिक प्रकोष्ठ बीकानेर शहर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिद्धि-सिद्धि भवन में शिक्षक गौरव “अमृत सम्मान समारोह” का आयोजन रखा गया है।
भाजपा शैक्षिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेश भसीन ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण राष्ट्र में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत शैक्षिक प्रकोष्ठ द्वारा सम्पूर्ण वर्ष में 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कुल 75 सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए 75 वर्ष की आयु वाले सेवानिवृत शिक्षकों का अमृत सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है।
भसीन ने बताया कि रविवार सांय 4:45 बजे रिद्धि-सिद्धि भवन, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल भी वर्चुअल संबोधन के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। साथ ही भाजपा जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।