तेयुप सरदारपुरा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर 17 सितंबर को आयोजित
सरदारपुरा जोधपुर, 04 सितम्बर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने करीब 10 साल पहले इस तरह के कैपों की शुरुआत की थी, जो आज वर्ल्ड रिकॉर्ड व विशालता की ओर अग्रसर है। इससे पहले संभवत: कभी नहीं हुआ कि एक ही दिन में देश भर में एक साथ 1 हजार ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए हो। वो 10 साल पहले लिया गया सकल्प अब मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के रूप में सामने आई है।
अभातेयुप से राजस्थान के राज्य प्रभारी कैलाश जैन ने बताया कि तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा 17 सितंबर को इक्कीस रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, इसमें से कई शिविर तेयुप सरदारपुरा के द्वारा जोधपुर के बाहर भी आयोजित होंगे । इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक सेठ भंवरलाल सुंदर देवी कोठारी मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट चुरू-जोधपुर है ।
परिषद् के अध्यक्ष महावीर चौधरी व मंत्री निर्मल छल्लानी ने बताया कि अभातेयुप रक्तदान के क्षैत्र में कार्य करने वाली सबसे वृह्द संस्था है और अपनी शाखा परिषदों के माध्यम से सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहती है।
इस अवसर पर एमबीडीडी संयोजक अक्षय दुगड ने बताया कि यह विशाल रक्तदान शिविर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा विशाल रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी एमबीडीडी मीडिया प्रभारी ऋषभ श्यामसुखा ने दी ।