टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 04 सितंबर । शहर काजी अलहाज मुश्ताक अहमद के चेहल्लुम पर मंगलवार को सुबह 9 बजे बड़ी ईदगाह में “जलसा ए चेहल्लुम” का आयोजन किया जाएगा ।
जलसे में देश प्रदेश के प्रमुख उलेमा शामिल होंगे ।ईदगाह कमेटी के सदर हाफिज फरमान अली ने बताया कि जलसे में मुख्य वक्ता मौलाना फैयाज अहमद अशफाकी (जोधपुर) होंगे । कार्यक्रम में सुन्नी हनफी मस्जिद मुंबई के इमाम मौलाना मकबूल अहमद, शाहजहानी मस्जिद अजमेर के इमाम कारी तोसिफ अहमद मुख्य अतिथि होंगे । जलसे में नजम सरकार दरगाह फतेहपुर शेखावाटी के सज्जादानाशीन पीर गुलाम नसीर, शेरानी आबाद के मौलाना हनीफ विशिष्ठ अतिथि होंगे ।
शहर काजी हाफिज कारी शाहनवाज हुसैन ने बताया कि कार्यक्रम में जामा मस्जिद के इमाम कारी मोहम्मद असगर फरीदी, चुनगरान मस्जिद के इमाम पीर मोहम्मद साबिर चिश्ती, मुफ्ती जुन्नुरेंन, मौलाना नसीरुद्दीन, मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफी, हाफिज मुनीर अहमद, पर सय्यद अमीनशाह, पीर सय्यद रफीकशाह, मौलाना इकरामुद्दीन, मौलाना इस्लामुद्दीन, मुफ्ती जमील अहमद सहित नगर की विभिन्न मस्जिदों के इमाम शामिल होंगे ।