बीकानेर 04 सितंबर । बीकानेर रियासत के पूर्व महाराजा, महान निशानेबाज और पूर्व साँसद महाराजा डॉ. करणी सिंह जी की 34वीं पुण्यतिथि पर वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति द्वारा मंगलवार, 6 सितंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है।
सेवा समिति से जुड़े पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि महाराजा करणी सिंह जी की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में उनके प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
राजपुरोहित ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानन्द गिरि जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भंवर पृथ्वीराज रतनू, श्री नरेंद्र सिंह बीका,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, श्री चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, श्री समुद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य गणमान्यजन सम्मिलित होंगे।