बीकानेर, 05 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री महिला मंडल स्कूल प्रांगण में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री महिला मंडल स्कूल के निदेशक श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए छात्र और शिक्षक के गौरव पूर्ण इतिहास को बताया उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ संस्कारी और जिम्मेदार नागरिक बनाना प्रत्येक शिक्षक का सबसे बड़ा दायित्व होता है कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान अच्छी परंपरा है। संस्था द्वारा सभी शिक्षिकाओं का प्रसाद स्वरूप मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।