बीकानेर 05 सितंबर । लायँस क्लब बीकानेर में राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती अरुणा बैंस का राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष माननीय श्री गोपाल कृष्ण व्यास और उनकी धर्म पत्नी ने एक गरिमामय कार्यक्रम में श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और शॉल औड़ा कर सम्मान किया, कार्यक्रम में लायँस क्लब के अध्यक्ष श्री मनीष सोनी, सचिव डॉ हरमीत सिंह ने भी श्रीमती बैंस के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों और नवाचारों की भूरी भूरी प्रशंसा की।