बीकानेर 06 सितंबर । रोटरी मरुधरा क्लब की सम्मानित सभी 42 माताओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर अंबुज गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा 42 माताओं को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम सुमेरु गायक जीतेन्द्र जी सारस्वत की आर्ट ऑफ लिविंग भजन संध्या के साथ प्रथम गुरु…”माँ” का सम्मान में भजन संध्या हुई।
रोटरी क्लब बीकानेर के सचिव प्रेम जोशी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमल दीदी ब्रह्माकुमारीज,बीकानेर संभाग संचालिका, राजेश चूरा DG 3053, श्रीमती सीमा बोथरा समाज सेविका, त्रिलोक बाफना संतोष बाठिया थे। इस कार्यक्रम मैं रोटरी के सीनियर पूर्व प्रांत पाल रोटेरियन अरुण प्रकाश गुप्ता ,रोटेरियन अनिल महेश्वरी, रोटेरियन मनमोहन कल्याणी, ने भी अपनी गरिमा की उपस्थिति इस कार्यक्रम में दी, कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष कैलाश कुमावत ने सभी का इस कार्यक्रम में पधारने पर दिल से धन्यवाद दिया।