श्रीडूंगरगढ़ 06 सितंबर । तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम द्वारा आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में, आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सान्निध्य छापर में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से कक्षा 10 वीं, सी बी एस ई बोर्ड में 95.60 प्रतिशत अंक हासिल कर सृष्टि जैन ने आचार्य महाश्रमण गोल्ड मैडल हासिल किया है।
पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष व सामाजिक सेवाओं में सक्रिय लीलाधर बोथरा की सुपौत्री व श्री ओसवाल पंचायत मन्त्री , सभा उपाध्यक्ष, जैन संस्कारक प्रमोद बोथरा की सुपुत्री सृष्टि जैन को सामाजिक व पारिवारिक जन इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित कर रहे हैं।
वहीं सृष्टि ने इसके लिए गुरुजनों व माता पिता की सतत प्रेरणा को अपना मनोबल बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय दिया है।