बीकानेर 06 सितंबर। संरक्षक इंडियन यूथ पावर शहर कांग्रेस कमेटी सचिव अब्दुल रहमान लोदरा के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित को समस्या से अवगत कराया तथा वार्ड नंबर 38 मैं 2 दिन पेयजल रोकने का कारण जानना चाहा जिस पर अधीक्षण अभियंता ने पेयजल सप्लाई सुचारू कराने का आश्वासन दिया इंडियन यूथ पावर के मीडिया सह प्रभारी नवाब अली नायच ने बताया कि पिछले कई दिनों से वार्ड में पानी की सप्लाई का समय सुचारू नहीं होने में पेयजल सप्लाई नहीं है होने के कारण क्षेत्रवासी परेशान है और अगर समय पर सप्लाई में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिला तो क्षेत्रवासीयो ने अधिकारियों का घेराव करने की चेतावनी दी।
इस मौके पर मोहम्मद शारिक, मंजूर अली मुगल, मूसा अली मुगल, गज्जू माली, शिव माली आदि उपस्थित थे ।