“बीकानेर बालिका टीम बनी विजेता”
बीकानेर 07 सितंबर । बाड़मेर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा 28वी जूनियर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आदर्श स्टेडियम, बाड़मेर में 4 से 6 सितम्बर को आयोजित हुई।
बीकानेर जिलाध्यक्ष विमल भाटी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर की बालिका वर्ग की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया। फाइनल में दौसा टीम को कड़े मुकाबले में 16 रनों से हराया।
संघ के जिला सचिव रोशन छिम्पा ने बताया टीम में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
टीम कोच किरण बाला की देखरेख में छात्रा ममता गोदारा, प्रियंका,पारुल, तम्मना, पूजा ने शानदार प्रदर्शन किया।
टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के जिला अध्यक्ष विमल भाटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता की चयनित टीम हरिद्वार उत्तराखंड में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जो 21 सितंबर से आयोजित होगी।
संघ के सभी पदाधिकारियों ने विजेता टीम को शुभकामनाएं दी।