बीकानेर 08 सितंबर। भाद्रपद शुक्ला त्रयोदशी में श्री भैरवनाथ का जेन पाठशाला के पीछे मुड़िया माली मोहल्ला में भैरूनाथ का अभिषेक व स्वर्ण झरि का विशेष श्रृंगार किया के बाद आरती की व बाबा भैरवनाथ के छप्पनभोग का प्रसाद चढाया। पूर्व सांसद नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि इस मौके पर सभी के मंगल होने की कामना की। साथ ही गो माता के लिये जानलेवा लिम्पी वायरस बीमारी से जल्द ही ठीक होने की कामना की गई। प्रतिमा के सुंदरश्रृंगार अभिषेक व आरती में सुरेंद्र नरेंद्र,नेहा पारस याग्निक शारदा उषा ,शांति ,नीलम अंकित ने सहयोग किया।