श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 08 सितम्बर। एपिजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना के अन्तर्गत जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन महारानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में हुआ।
जिसमें श्री डूंगरगढ के 6 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
श्री डूंगरगढ के दल प्रभारी मनोज कुमार सारस्वत ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखनसर की छात्रा उर्मिला कड़वासरा ने सीनियर वर्ग में हिन्दी निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय उच्च माध्यमिक लीखमीसर उतरादा के आयुष ने अंग्रेजी निबंध में प्रथम, सरिता ने एकल गायन में प्रथम, विक्रम ने हिन्दी निबंध में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय कन्हैयालाल सीखवाल इंग्लिश मीडियम स्कूल हनुमान धोरा श्री डूंगरगढ की गार्गी नें अंग्रेजी वादविवाद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेनीसर की कोमल ने जूनियर वर्ग हिन्दी निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजेता विद्यार्थियों को ACDEO श्री भूपसिंह ने मोमेंट्स देकर सम्मानित किया।
सभी विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।