बीकानेर, 5 अगस्त। जैनधर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्वाण दिवास गुरुवार दीपावली के दिन बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने नवंकार महामंत्र का जाप किया तथा विभिन्न तरह की तपस्याएं की । बैदों के चैक के महावीरजी, बोहरों की सेहरी, रांगड़ी चैक दिगम्बर जैन नसियांजी, आसानियों का चैक, डागों का मोहल्ला बच्छावतों के मोहल्ला क्षेत्र के भगवान महावीरजी के मंदिर में निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया।रांगड़ी चैक के सुगनजी महाराज के उपासरे में चातुर्मास कर रहीं साध्वीश्री अक्षय निधि, आराधनाश्री, श्रद्धानिधि एवं क्षमानिधि के सान्निध्य में डागों के महावीरजी के मंदिर में सकल श्रीसंघ के साथ पहुंचकर डागों के महावीजी के मंदिर में भगवान महावीर के निर्वाण का लड्डू चढ़ाया गया। गौतम स्वामी का लड्डू सुगनजी महाराज के उपासरे में चढ़ाया गया। श्री सुगनजी महाराज उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि उपासरे में साध्वीवृृंद के सान्निध्य में गौतम गणधर स्वामी के केवल्य ज्ञान प्राप्ति दिवस पर गौतम रास, भक्तामर पाठ व बड़ी शांति पूजा हुई। साध्वीश्री ने नूतन वर्ष की महामांगलिक सुनाकर सबके मंगलमय जीवन की कामना की।