बीकानेर, 10 सितंबर। जिला तीरंदाजी संगम बीकानेर द्वारा दो दिवसीय जूनियर व सब जूनियर छात्र-छात्रा जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को एमएम ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज आज हुआ। जिला तीरंदाजी संगम बीकानेर के सचिव शक्ति रतन रंगा ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान तीरंदाजी संघ के आजीवन अध्यक्ष राजेंद्र जोशी रहे जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर में लगातार तीरंदाजी बढ़ रही है और पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ परिणाम आ रहे हैं, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला तीरंदाजी संगम बीकानेर के अध्यक्ष विजय खत्री ने की खत्री ने बताया कि जिस तरीके से बीकानेर के तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं ।
आने वाले समय में इस शहर से और भी कई अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज निकलेंगे खत्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 218 तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पैरा ओलंपिक खिलाड़ी श्याम सुंदर स्वामी रहे स्वामी ने जूनियर सब जूनियर तीरंदाज को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया उद्घाटन समारोह में प्रतियोगिता के संयोजक गणेश लाल व्यास, भंवर लाल व्यास, मारकंडे पुरोहित, आनंद स्वामी, आशीष आचार्य, विक्रम रंगा सहित कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मौजूद रहे।