बीकानेर 10 सितंबर। भाजपा बीकानेर देहात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनायेगी जिसमें एक पखवाड़े तक विभिन्न सेवा के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सेवा पखवाड़े के लिए जिला संयोजक और सह संयोजकों की नियुक्ति की गई। भाजपा बीकानेर देहात जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पंखवाड़े में जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में विभिन्न सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किये जायेगा। इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने, कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करने और कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के लिए भाजपा बीकानेर देहात ने संयोजक व सहसंयोजक नियुक्त किये भाजपा बीकानेर देहात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 व 18 सितम्बर को भाजयुमो द्वारा रिक्तदान शिविर लगाये जायेगे 19 व 20 सितम्बर को कोविड टीकाकरण के लिए बूस्टर डोज हेतु लोगों को प्रेरित करने के लिए टीकाकरण स्थल पर स्टाल लगाये जायेगा 21 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जायेगी 22 व 23 सितम्बर को गौशालाओं में गोमाता के लम्पी स्किन डाजिज बीमारी से ग्रस्त गायों की सेवा की जायेगी 25 सितंबर को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती प्रत्येक बुथ पर मनाई जायेगी बुथ कमलोत्सव के तहत बुथ पर कमल पार्टी झण्डा वितरित किये जाएंगे 28 से 30 सितम्बर तक प्रबुद्धजन सम्मेलन मण्डल स्तर पर होंगे 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर प्रत्येक बुथ पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।