बीकानेर 10 सितंबर । बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत का आज जन्मदिवस है और लगातार समर्थको और कांग्रेस जनों और पारिवारिक मित्रो के अलग अलग जगह पर जन्मदिवस के कार्यक्रमों को रद्द किया गया है।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की कल रात्रि से लोगो के फोन आ रहे है केक कटिंग और अन्य कार्यक्रमों के लिए लेकिन जिलाध्यक्ष ने साफ तौर से मना कर दिया है।
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की सनातन धर्म में गौ माता को देवी देवताओं के निवास का स्थान माना गया है और वर्तमान में लंपी रोग से ग्रस्त होकर हजारों गाये काल में समा गई है उनके अनुसार ये समय खुशियां मनाने का नही है।
और इसी कारण में आज किसी भी कार्यक्रम में ना शामिल होऊंगा ना ही किसी को कार्यक्रम करना है सब मिलकर इस रोग के जल्द से जल्द खत्म होने की प्रार्थना करे और सब मिलकर इस रोग से ग्रसित गौ माता को आवश्यक चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाए।