श्री डूंगरगढ़ बीकानेर, 10 सितंबर । शुक्रवार को तोलियासर भेरूजी मंदिर में मेला लगा हुआ था श्रद्धालु दूर दूर से चलकर तोलियासर पैदल पहुंच रहे थे। इसी दौरान का कल कांकड़ भेरुजी मंदिर के पास कुछ बदमाश लोगों ने चाकू मारकर सांवरमल सुथार निवासी कालू बास श्री डूंगरगढ़ की हत्या कर दी ।शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा हरिराम बाना विवेक माचरा रामगोपाल सुथार प्रदीप जोशी महेश राजोतिया रामेश्वर लाल बाहेती व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक तोलाराम जाखड़ कैलाश मोहता नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा उपाध्यक्ष बंसी लाल सुथार विमल भाटी रामेश्वर लाल पारीक पूर्व प्रधान छैलू सिंह सहित अनेक लोगों ने इकट्ठे होकर प्रशासन को ज्ञापन देकर मुलजिम को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए आर्थिक सहयोग देने की मांग की ।पुलिस थाने के आगे सैकड़ों लोग अभी तक जमा है सांवरमल सुथार के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है । शीघ्र मुलजिमो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर श्री डूंगरगढ़ की जनता सुबह से ही मांग कर रही है । प्रशासन को यह भी चेतावनी दी गई है कि शीघ्र मुलजिम को गिरफ्तार नहीं किया तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।