बीकानेर, 06 नवंबर ।
श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, बीकानेर के तत्वाधान में यम द्वितीया के दिन कलम दवात पूजन किया गया।अध्यक्ष डॉ .ओ.पी.श्रीवास्तव व मुख्य अतिथि श्री अनिल सहाय सहायक महाप्रबंधक एस. बी .आई. ने भाई दूज व कलम के महत्व पर विचार रखे।इस अवसर पर सभा के संरक्षक रहे स्व. श्री आनंदी लाल माथुर व अन्य चित्रांश गणो की फोटोज का अनावरण किया गया।कथा वाचन श्री ओमप्रकाश साहबजी द्वारा किया गया।संस्था सचिव जितेन्द्र माथुर ने बताया कि 14 नवम्बर, रविवार को चित्रगुप्त भवन में 75 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगाऔर समाज के वरिष्ठ जनों, मेघावी विद्यार्थी, युवा उद्यमियों का सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।