प्रशिक्षु पटवारी करेंगे दुकानों का सर्वे
बीकानेर, 10 सितंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने प्रशिक्षणाधीन पटवारियों के दो दल गठित करते हुए शार्दुल सर्किल से महात्मा गांधी मार्ग (कोटगेट) तक की समस्त दुकानों का सर्वे करते हुए निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन दोपहर चार बजे तक सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गत दिनों आयोजित बैठक के क्रम में यह आदेश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार दोनों दलों के प्रशिक्षु पटवारियों द्वारा दुकान और दुकानदार का नाम, मोबाइल नंबर, जांचें गए दस्तावेज और विशेष विवरण से संबंधित कॉलम से संबंधित जानकारी प्रतिदिन संभागीय आयुक्त कार्यालय के तहसीलदार को उपलब्ध करवानी होगी।