बीकानेर 12 सितंबर। परियोजना बीकानेर ग्रामीण के समस्त केन्द्रों पर पोषण माह के अंतर्गत बच्चा और शिक्षा पोषण भी पढाई भी की थीम का आयोजन द्वितिय सप्ताह में किया गया बच्चों को खेल – खेल में शिक्षा और पौष्टिक आहार के साथ शिक्षा को बनाया देकर भारत सरकार के सूत्र पोषण भी पढाई भी की सार्थकता सिद्ध करने हेतु अभियान चलाना राष्ट्रीय पोषण मिशन और पोषण माह शुभारम्भ के अवसर पर समुदाय आधारित कार्यक्रम ( सी.बी.ई. ) के अन्तर्गत सुपोषण दिवस का आयोजन एनीमिया केम्प स्तनपान को बढ़ावा देने , किशोरियों और महिलाओं के बीच मासिक धर्म स्वच्छता के लिए जागरूकता विभिन्न आयुष प्रथाओं एवं उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शिविर का आयोजन , योग के लाभ , विद्यालयों में पोषण मेलों के माध्यम से बच्चों व अभिभावकों को पोषण के प्रति संवेदनशील बनाना बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास हेतु मारे , पोस्टर व बैनर आदि से जागरूकता अभियान मोटे अनाज ( स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध ) के फायदे बताना व अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु जागरूक करना , आगनवाडी केन्द्रों में पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए नामाकन अभियान चलाना , राजकीय विद्यालय में बच्चों / अभिभावकों की विजिट कराई गई।
आगनवाड़ी केन्द्रों पर गतिविधियों करवायी गई । इसी क्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमान नवरंग लाल मेघवाल ने बताया की माह सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है जिस हेतु साप्ताहिक कार्यक्रम अनुसार प्रतिदिन जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रो पर किया जा रहा है जिसमें महिला पर्यवेक्षक राकेश काला ( ब्लॉक कॉडिनेटर ) , सरिता पारीक ( ब्लॉक परियोजना सहायक ) इत्यादि पोषण माह की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर पोषण माह की पूर्ण पर्यवेक्षण किया जा रहा है ।