जयपुर बीकानेर 13 सितंबर । राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जयपुर में चल रही सीनियर कॉल विंन शील्ड टूर्नामेंट में आज बीकानेर ने टोंक के सामने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में तुम खुद को 309 रन का लक्ष्य दिया जिसमें जुबेर खान ने शानदार शतक लगाकर 109 रन बनाए साथ ही दिनेश चौधरी ने 96 रन बनाए और शोएब खान ने 41 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोंक की टीम मात्र 125 रन पर ही ऑल आउट हो गई । बीकानेर टीम की तरफ से अभिमन्यु लांबा ने तीन विकेट, विशाल गोदारा ने दो विकेट , कन्हैया स्वामी ने दो विकेट, जुबेर ने दो विकेट लिए और बीकानेर ने यह मैच 184 रन से जीत कर कॉलविन शील्ड के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।