बीकानेर 14 सितंबर। बुधवार को बीकानेर के जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. वन्दना शुक्ला के निर्देशन में किया गया।
हिन्दी दिवस पर महाविधालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने विधार्थियों को बताया कि हिन्दी हमारे देश का गौरव है, व्याकरण का यह भण्डार है, श्री स्वामी विवेकानंद माननीय अटल बिहारी वाजपेयी आदि ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी का सम्मान कर इसका मान बढाया। इसी अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने विधार्थियों को हिन्दी दिवस मनाने के उद्देश्य को उजागर करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा से ही समाज की तरक्की व उन्नति संभव है मुझे राष्ट्रभाषा माँ समान हिन्दी भाषा पर गर्व है। सभी को हिन्दी भाषा बोलने में गर्व महसूस करना चाहिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय डॉ. राजेश रांकावत ने हिन्दी भाषा के महत्व को समझाते हूए विधार्थियों को बताया हमारे देश के लिए सौभाग्य की बात है कि हिन्दी वेदों की भाषा है। हिन्दी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी गई अमूल्य ज्ञान वाली भाषा आज पूरा देश हिन्दी दिवस मना रहा है लेकिन हिन्दी दिवस सिर्फ एक दिन नही वरन हमारे रोम-रोम में होनी चाहिए। मीडिया सहप्रभारी श्रीमती अल्पना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. रफी अहमद, डॉ. कृष्ण कुमार खत्री, ले. विनोद बालाणी व समस्त संकाय सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों को महाविद्यालय के वार्षिककोत्सव पर पुरस्कृत किया जाएगा।