बीकानेर 16 सितंबर । डाक विभाग व बीएसएफ के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को बीएसएफ केंपस, सांगलपुरा, बीकानेर में एक कैंप आयोजित किया गया ।
कैप में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण व काफी संख्या में जवान उपस्थित रहे | कैंप में डाक विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जवानों को जागरूक किया गया | जवानों ने डाक विभाग की योजनाओं में काफी दिलचस्पी दिखाई | कैप में डाक विभाग की ओर से उपस्थित जगमोहन चौधरी, विकास अधिकारी (डाक जीवन बीमा), बीकानेर ने बताया कि कर्मचारी कल्याण के लिए भारत सरकार ने 01-फरवरी-1884 को डाक जीवन बीमा योजना प्रारंभ की थी।
यह योजना कर्मचारियों में काफी लोकप्रिय है जो जीवन के जोखिम को वहन करने के साथ बेहतर रिटर्न देती है| श्री बनवारी लाल बैरवा, सुपरवाइजर, पीएलआई सीपीसी, मुख्य डाक बीकानेर ने डाक विभाग की अन्य अल्प बचत योजनाओं जैसे डाकघर बचत खाता, पीपीएफ खाता, सीनियर सिटीजन खाता पीएमजेजेबीवाई व पीएमएसबीवाई योजनाओं के बेनिफिट्स व फीचर्स बताए | श्री अंकित यादव, डाक सहायक, मुख्य डाकघर बीकानेर ने डाक जीवन बीमा का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया |
यहां आपको बता दें कि डाक विभाग की योजनाएं विश्वसनीयता के साथ बेहतरीन रिटर्न देती है |