बीकानेर, 16 सितम्बर। रांगड़ी चैक के सुगनजी महाराज के उपासरे में भक्तामर प्रसारिका, महत्तरा पद से विभूषित साध्वीश्री मृृगावती, सुरप्रिया व नित्योदया के सान्निध्य में चल रहे 22 दिवसीय श्री भक्तामर पूजन व अभिषेक विधान के पांचवें दिन शुक्रवार को भक्तामर स्तोत्र की नौवीं व दसवीं गाथा का अभिषेक व पूजन किया गया। पूजा व प्रभावना का लाभ पूनमचंद, चंदा देवी, दीपक-प्रियंका नाहटा, वान्या व संगीता खजांची ने लिया।
साध्वीश्री मृृगावती ने प्रवचन में कहा कि भक्तामर स्तोत्र के हर श्लोक व मंत्र में भक्ति के साथ दैवीय शक्ति है। श्रद्धा के साथ स्त्रोत का पाठ व मंत्रों का जाप करने से रोग,शोक, विपति व कष्ट दूर होते है। भक्तामर स्तोत्र के साथ परमात्मा की साधना-आराधना करने वाला भक्त सुख, सम्पति व वैभव के साथ अराधक से अराध्य के रूप् में प्रतिष्ठित होता है।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट व चातुर्मास व्यवस्था समिति की ओर से रतन लाल नाहटा, निर्मल पारख,कंवर लाल खजांची, राजकुमार बैद, अनिल सुराणा, पूनमचंद नाहटा श्रीमती चंदा देवी ने चैन्नई से आए वरिष्ठ श्रावक मांगीलाल व गुणवंती देवी वैद का अभिनंदन किया।
महामांगलिक क्षमापना संक्रांति आज
कोचर फ्रेण्डस क्लब के तत्वावधान में शनिवार को सुबह नौ बजे कोचरों के चैक में महामांगलिक क्षमापना संक्रांति का आयोजन होगा। गच्छाधिपति विजय धर्मधुरन्धर सूरिश्वरजी के आशीर्वाद से होने वाले कार्यक्रम में जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ की साध्वीश्री सौम्य प्रभा,बीकानेर मूल की साध्वीश्री सौम्यदर्शना आदिठाणा, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वीश्री मृृगावती, बीकानेर की साध्वीश्री सुरप्रिया व नित्योदयाश्री के सान्निध्य में होने वाले कार्यक्रम में शिक्षा, कला एवं साहित्यमंत्री डाॅ. बुलाकी दास कल्ला मुख्य अतिथि, विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, राजस्थान संस्कृृत अकादमी की अध्यक्ष डाॅ.सरोज कोचर विशिष्ट अतिथि होंगी। साध्वीश्री सौम्यप्रभा, सौम्य दर्शना के सान्निध्य में शुक्रवार को रांगड़ी चैक के तपागच्छीय उपासरे में देवी पदमावती का महापूजन किया गया। लाल वस्त्र धारण कर बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने मंत्रोंच्चारण के साथ पूजन किया।
योगीराज विजयशांति सूरिश्वरजी का महापूजन 18 को
गंगाशहर मार्ग पर स्थित पाश्र्वचन्द्र सूरिश्वरजी की दादाबाड़ी में 18 सितम्बर को सुबह साढ़े आठ बजे श्री शांतिविजय सेवा समिति,बीकानेर के तत्वावधान में योगीराज विजयशांति सूरिश्वरजी का महापूजन 108 जोड़े करेंगे। कार्यक्रम में जैन श्वेताम्बर तपागच्छ की साध्वीश्री सौम्य प्रभा, सौम्य दर्शना, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की साध्वीश्री मृृगावतीश्री, सुरप्रिया व नित्योदया के सान्निध्य में होगा। करीब चार घंटें चलने वाले महापूजन में पूजन करने वालों को गुरुदेव की प्रतिमा और सिद्धमंत्रों से अभिमंत्रित ताम्रपत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतिमा और यंत्र का विशेष औषधियों से विधि विधान व भक्ति संगीत के साथ पूजन की जाएगा। आयोजन स्थल पर भव्य पांडाल बनाया है जिसका नाम मनादर नगरी दिया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रावक-श्राविकाएं देश के विभिन्न स्थानों से पहुंच रहे हैं ।