बीकानेर 16 सितंबर । आयुर्वेद विभाग की विशिष्ठ संगठन योजना के तहत शुक्रवार को देशनोक में नि:शुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का अवलोकन उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने किया। उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की शिविर के तीसरे दिन आज 350 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया इसमें से कल तक भर्ती करीबन 50 लोगों का शल्य चिकित्सा की गई ।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी मूंदड़ा ने शिविर भर्ती मरीजो से व्यक्तिश वार्ता की और चिकित्सा व्यवस्था , पथ्य व्यवस्था , भवन व्यवस्था, साफ-सफाई, स्टाफ के कार्य आदि के बारे मे जानकारी ली गई ।
शिविर सह प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार सोनी ने बताया भर्ती रोगियों को दवाओं के साथ भोजन व आवास व्यवस्था नि:शुल्क मुहैया कराई जा रही हे। शिविर मे आज डॉ ओम प्रकाश कुमावत ,डॉ प्रभु दयाल, डॉअनिल कुमार ,कंपाउंडर गोपालराम एवं जयदेव सिंह ने सेवाएं दी।