36 खेलों के 7000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
नेशनल गेम्स के लिए तैयार हैं श्याम सुंदर
बीकानेर, 16 सितंबर। सात साल के अंतराल के बाद गुजरात 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच 36वें नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगा। यह इवेंट अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर सहित छह शहरों में होगा। एक आंकड़े के मुताबिक करीब 7,000 एथलीट 36 खेल विषयों में भाग लेंगे. 36वें राष्ट्रीय खेल में सभी 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों की भागीदारी दिखाई देगी।
जिसमें भारत के चुनिंदा तीरंदाज हिस्सा लेंगे, राजस्थान की तीरंदाजी टीम भी हिस्सा लेगी नेशनल गेम्स में इस बार राजस्थान टीम से पैरा ओलंपिक खिलाड़ी श्यामसुंदर स्वामी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, पैरा खेलों में देश को पदक दिलाने के बाद श्याम सुंदर बेहद कॉन्फिडेंस नजर आ रहे हैं एक पैरा खिलाड़ी होते हुए सामान्य प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करना देश के लिए गौरव की बात है श्याम सुंदर पैरा खेलों में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत को पदक दिलाने के साथ-साथ टोक्यो जापान में आयोजित पैरा ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए श्याम सुंदर ने पदक पर निशाना लगाया था जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ही राजस्थान की टीम ने नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया था तत्पश्चात पिछले महीने धौलपुर में नेशनल गेम्स के लिए राजस्थान टीम की ट्रायल आयोजित हुई थी जिसमें श्यामसुंदर दूसरे स्थान पर रहकर नेशनल गेम्स के लिए राजस्थान टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए इसी प्रतियोगिता में अनिल जोशी भी प्रशिक्षक के रूप में नेशनल गेम्स में शामिल होंगे जोशी ने बताया कि राजस्थान की टीम बेहद मजबूत स्थिति में है और उम्मीद है कि नेशनल गेम्स में भी राजस्थान के तीरंदाज पदक जीतने में कामयाब होंगे जोशी ने कहा कि श्याम सुंदर पैरा होते हुए भी सामान्य केटेगरी में हिस्सा लेना बड़ी बात है श्यामसुंदर इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और उम्मीद है की नेशनल गेम्स में राजस्थान के लिए पदक जीतने में कामयाब होंगे श्याम सुंदर के अलावा बीकानेर के जगदीश चौधरी, रामपाल चौधरी भी नेशनल गेम्स में राजस्थान टीम का रिकर्व स्पर्धा में प्रतिनिधित्व करेंगे। दिनांक 28 तारीख से 5 तारीख तक गुजरात के अहमदाबाद में तीरंदाजी के मुकाबले आयोजित होंगे।