बीकानेर 18 सितंबर । दूसरी बार पीसीसी मेंबर बनने पर हाजी मकसूद अहमद का जयपुर से लेकर बीकानेर तक कई लोगों ने माला ,साफा, शॉल,गुलदस्ता भेंट कर स्वागत कर बधाई दी। आज उनके निवास स्थान पर सुबह 8:00 बजे से शाम तक लोगों का प्यार उमड़ता रहा। बीकानेर शहर या आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी लोगों ने हाजी मकसूद अहमद को बधाइयां दी। इस अवसर पर हाजी मकसूद अहमद ने कहा बीकानेर जिले का यह जो प्यार मिल रहा है इसे मैं कभी भूल नहीं सकता ।
बीकानेर की जनता ने हमेशा मुझे प्यार दिया है उम्मीद करता हूं यह प्यार हमेशा बरकरार रहेगा। मकसूद अहमद ने कहा आदरणीय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षा सोनिया गांधी,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला का मैं आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे दूसरी बार पार्टी का और जनता का सेवा करने का मौका दिया। मैं इस पर पूरा खरा उतरने की कोशिश करूंगा ।