श्री डूंगरगढ़ के अयूब खान दमामी प्रदेश महामंत्री ने अधिवेशन में की सिरकत।
श्रीडूंगरगढ़/ बीकानेर,19 सितम्बर। ऑल राजस्थान ब्रास बैण्ड सोसायटी रजिस्टर्ड राजस्थान बैण्ड एसोसिएशन का तीसरा वार्षिक अधिवेशन वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की कर्म स्थली चितौड़ के होटल पद्मिनी में आयोजित हुवा, वार्षिक अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष नजिक अली दमामी, प्रदेश महामंत्री अयूब खान दमामी श्री डूंगरगढ़, प्रदेश सचिव रहिस भियानी, सहित सम्पूर्ण राजस्थान के कोने कोने से आये बैण्ड व्यापारियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार से राजस्थान के बैण्ड व्यापारियों के उत्थान और कल्याण के लिए राजस्थान ब्रास बैण्ड कल्याण बोर्ड के गठन की बात की मांग करते हूवे बैण्ड व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मनन और मंथन हूआ। एसोसिएशन
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजस्थान बैण्ड एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम गंधर्व, चितौड़ बैण्ड एसोसिएशन अध्यक्ष दिलीप डांगी, सहित चितौड़ के बैण्ड ने विचार विमर्श किया,। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रदेश पदाधिकारियो का माला साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया।