सियासी बयानबाजी छोड़कर वैट कम करें गहलोत
बीकानेर, 08 नवंबर । भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह केंद्र की मोदी सरकार ने डीजल पर ₹10 पेट्रोल पर ₹5 एक्साइज ड्यूटी घटाई है उसी तरह राजस्थान की गहलोत सरकार भी पेट्रोल व डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर राजस्थान की जनता को लाभ देवे।
सारस्वत ने बताया कि केंद्र सरकार के बाद बीजेपी शासित राज्यो ने जिस तरह पेट्रोल डीजल पर वेट कम करके जो जनता को राहत प्रदान की है उसी तरह अपने आप को जननायक कहने वाली राजस्थान की गहलोत सरकार आम जन को राहत दे।ओर कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत अपनी हठधर्मिता के कारण देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में मिल रहा है। जब देश के 15 राज्य वैट में कमी कर सकते हैं तो राजस्थान में आप क्यों नहीं कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष सारस्वत ने कहा कि राजस्थान से महज 2 किलोमीटर मीटर की दूरी पर गुजरात में पेट्रोल 18.15 ओर डीज़ल पर 8.57 पैसे का अंतर है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार केंद्र सरकार पर आरोप लगाने वाले राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए कम से कम राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में कमी करनी चाहिए राजस्थान के पड़ोसी राज्यों का उदाहरण देख लो राजस्थान की तुलना में वेट कम है डीजल-पेट्रोल पर देश में सर्वाधिक वैट राजस्थान में गहलोत सरकार वसूल कर रही है,अन्य राज्यों की तरह वैट कम कर राजस्थान की जनता को राहत प्रदान करे। मोदी सरकार ने दीपावली पर जनता को दिया राहत का तोहफा दिया है उसी तरह अब मुख्यमंत्री गहलोत की बारी है अब गहलोत सरकार को सियासी बयानबाजी छोड़कर तुरंत वैट कम करें।