श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, 23 सितम्बर। राजस्थान सरकार की ओर से श्रीडूंगरगढ़ तहसील के केऊ नई गांव को राजस्व ग्राम का दर्जा देने के आदेश जारी किये गये हैं। जिसके बाद से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। केऊ नई को राजस्व ग्राम घोषित करवाने पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया का आभार जताया है। केऊ नई को राजस्व ग्राम घोषित करवाने को लेकर श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया लगातार प्रयासरत थे।
विधायक महिया के प्रयासों की बदौलत केऊ नई को राजस्व गांव बनाने की कवायद शुरू हुई थी और अंतत: स्थानीय व जिला प्रशासन द्वारा रिपोर्ट तैयार करके भेजे गए प्रस्तावों का अवलोकन करने के बाद सरकार ने केऊ नई को राजस्व ग्राम घोषित करने की स्वीकृति दे दी। जिस पर विधायक महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्व मंत्री रामलाल जाट एवं पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आभार व्यक्त किया है।
विधायक महिया ने बताया कि केऊ नई के ग्रामीणों को लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के साथ जरूरी कागजात बनाने में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब सरकार की ओर से केऊ नई को राजस्व ग्राम का दर्जा मिल गया है। राजस्व ग्राम का दर्जा मिलने के बाद ग्राम में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने में परेशानियां नहीं आएगी ।