बीकानेर, 28 सितम्बर। लिंगानुपात बढ़ाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को कोलायत में एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार
यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक जन्मी 51 बच्चियों की भागीदारी रही। इस अवसर पर
प्रधान पुष्पा देवी द्वारा महिलाओं को अपनी बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेन्द्र चौधरी ने शक्ति अभियान के घटक के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उपखंड अधिकारी प्रदीप सिंह चाहर ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए बेटियों को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया तथा सहजन फली के पौधे के फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने कहा कि शक्ति अभियान को जन अभियान बनाने के लिए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक इसका संदेश पहुंचाना है। बीसीएमओ द्वारा शक्ति अभियान के घटक पुकार योजना के तहत एनिमिया मुक्त बीकानेर का संदेश दिया।
कार्यक्रम में बच्चियों के अभिभावकों को नाम पटिटका, सहजन पौधा व बधाई संदेश वितरित किए गए। संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी, पर्यवेक्षक पिंकी चौधरी, विमला विश्नोई, रश्मि व्यास ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विजय लक्ष्मी जोशी ने किया । कार्यक्रम में नायब तहसीलदार मोहर सिंह मीणा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सुनील जैन, बीईईओ मूलसिंह राठौड़, कोलायत सरपंच धन्नी देवी आदि उपस्थित रहे।
उपनिदेशक चौधरी ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से माह 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक जन्म लेने वाली लगभग 3300 बालिकाओं को सहजन पौधे व बधाई संदेश वितरित किए गए।