बीकानेर 30 सितंबर । हर दिल अजीज बन रहा है ’’टूडे राजस्थान न्यूज ’’ निष्पक्ष खबरों को रंगीन फोटो के साथ त्वरित पाठकों तक पहुंचाने, ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा तथा स्वस्थ पत्रकारिता के संबंल से न्यूज पोर्टल ’’टूडे राजस्थान न्यूज’’ हर दिल अजीज बन रहा है। भारत ही नहीं विदेशों में अनेक भारतीयों में लोकप्रियता के शिखर को छूकर एक लाख पाठकों तक पहुंचाने का कीर्तिमान बना लिया है।
इस कीर्तिमान में पोर्टल को फोटो, खबरे व सूचनाएं भेजने वाले तथा विज्ञापनदाताओं का अनुकरणीय व उल्लेखनीय सहयोग रहा है। इनकी बदौलत ही प्रेस फोटोग्राफर अजीज ने एक लाख पाठकों तक पहुंचने का अजीम रिकार्ड बनाया है। ’’टूडे राजस्थान न्यूज’’ की वर्षगांठ पर मालिक से दुआ करते है कि यह न्यूज पोर्टल अपने मानकों, सिद्धान्तों व पत्रकारिता के श्रेष्ठ मूल्यों पर चलते हुए नित्य नई ऊंचाईयों को प्राप्त करें, आम लोग ’’’’टूडे राजस्थान न्यूज’’ पोर्टर्ल को अपना तथा अपने को न्यूज पोर्टल का अभिन्न अंग मानते हुए इसकी प्रगति में सहभागी बनें।
एक साल का सफर यूंही नहीं निकला, इसमें अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा। शारीरिक व आर्थिक चुनौतियों के बावजूद पाठकों की दुआओं के असर से ’’टूडे राजस्थान न्यूज’’ ने अपना नित्य नया मुकाम हासिल करने में सक्षम रहा। एक वर्ष में पोर्टल को अपने मूल सिद्धान्त व कर्तव्य से दूर करने का प्रयास किया, प्रीत पत्रकारिता, व्यक्ति विशेष की खिलाफत करने लोगों ने प्रलोभन व अन्य माध्यमों से डिगाने की कोशिश की लेकिन दीन,ईमान पर चलने से उनके नापाक इरादे कामयाम नहीं हुए। सामाजिक सरोकार, जनहित के मामलों, जन समस्याओं को मुखर रूप से पोर्टल में स्थान दिया। पोर्टल से उठाएं गए मुद्दों पर सरकार व उनके नुमाईन्दों ने कार्यवाही की तथा जन समस्याओं का निराकरण किया।
पोर्टल ने बीकानेर की कला, साहित्य, पुरातत्व संस्कृति, साम्प्रदायिक सद्भाव की परम्पराओं को पुष्ठ करने का प्रयास बेहतरीन फोटो, खबरों व आलेखों के माध्यम से किया। ’’ बीकानेर की काली पीली आंधी के बवंडर ’ के छाया चित्र के माध्यम से इफ्रा एशिया अवार्ड सहित अनेक राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर फोटोग्राफी की देश-दुनियां में नाम कमाने वाले, बीकानेर का नाम रोशन करने वाले अजीज के जन्म दिन पर शुरू न्यूज पोर्टल सबके हित, सर्व मंगल व सर्व समाज के सुख, वैभव की कामना करते हुए एक मिशन के रूप में कार्य कर रहा है। मिशन को आगे बढ़ाने, पत्रकारिता के नये आयामों को स्थापित करने के लिए सबका साथ व सबका सहयोग जरूरी है। सबके साथ व सहयोग से ’’’’टूडे राजस्थान न्यूज’’ बीकानेर के वैभव को उच्च शिखर तक पहुंचाने का अनवरत प्रयास कर सकेगा तथा पत्रकारिता के उच्च मानदंडों व सिद्धातों पर खरा उतर कर आगे बढ़ सकेगा।
शिवकुमार सोनी, वरिष्ठ पत्रकार, विश्वकर्मा गेट के बाहर, बीकानेर