बीकानेर में नौ दिन चलेगा शह और मात का खेल, लाखों के पुरस्कार होंगे वितरित
शतरंज के मोहरे चलाकर बीकानेर प्रथम अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रांड मास्टर्स शतरंज-2022 का किया शुभारम्भ
बीकानेर में प्रथम अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रांड मास्टर्स शतरंज प्रतियोगिता विश्व पटल पर बढ़ाएगी गौरव : महावीर रांका
बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने वाला रोमांचक खेल है शतरंज : डॉ. नीरज के पवन
बीकानेर 30 सितंबर। राजस्थान शतरंज संघ के तत्वावधान में बीकानेर में प्रथम अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रांड मास्टर्स शतरंज-2022 का उद्घाटन समारोह शुक्रवार शाम को रवीन्द्र रंगमंच में किया गया। समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रवीण माथुर, राजस्थान शतरंज संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर रांका, प्रतियोगिता निदेशक एसएल हर्ष, प्रदेश के ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता ने शतरंज पर मोहरे चला कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रवीण माथुर ने कहा कि यही एक ऐसा खेल है जिसमें अपने आदमी अपनों को नहीं मारते। न्यायाधीश माथुर ने कहा कि बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही जीवन में अनेक सीख भी प्रदान करता है शतरंज का खेल। प्रदेशाध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि बीकानेर प्रशासन व राजस्थान शतरंज संघ का आभार जिन्होंने प्रदेश के इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन बीकानेर में करने का अवसर दिया। प्रदेशाध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि राजस्थान के खिलाडिय़ों को अवसर मिले इसी उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
शह और मात का यह खेल बौद्धिक विकास का परिचायक है तथा इस प्रतियोगिता के बाद निश्चित रूप से विश्वपटल पर राजस्थान का नाम गौरवान्वित होगा। गंगाशहर स्थित आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के समक्ष आशीर्वाद भवन में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता निदेशक एसएल हर्ष ने कहा कि संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर रांका के कार्यकाल का यह पहली बार अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रांड मास्टर्स शतरंज आयोजित होने जा रहा है। हर्ष ने बताया कि 15 देशों के 300 खिलाड़ी बीकानेर में इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं तथा लाखों रुपयों के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इतने वृहद आयोजन के लिए राजस्थान शतरंज संघ, बीकानेर प्रशासन व टीम महावीर रांका की सक्रियता है जिससे यह प्रतियोगिता सफल साबित होगी। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत समाजसेवी विनोद बाफना, जुगल राठी, दिलीप बांठिया, श्रीप्रकाश अग्रवाल, जेठमल सेठिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति रंगा ने किया।
राजस्थान शतरंज संघ के तत्वावधान में हो रही इस शतरंज प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ी करीब 30 लाख रुपए के नगद पुरस्कारों के साथ घर लौटेंगे। विभिन्न देशों से आए शतरंज के ग्रांडमास्टर 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच बीकानेर में अपने मोहरे लेकर भिड़ेंगे। इस प्रतियोगिता में न केवल ग्रांडमास्टर बल्कि फीडे रेटिंग प्राप्त भारतीय और विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे, ग्रुप ए में शामिल खिलाडिय़ों के दस राउंड का खेल नौ दिन चलेगा, वहीं ग्रुप बी में शामिल खिलाड़ी पांच अक्टूबर तक अपने मोहरे लेकर डटे रहेंगे। प्रतियोगिता निदेशक एसएल हर्ष ने बताया कि इसमें शीर्ष खिलाडिय़ों में कई देशों के ग्रांडमास्टर्स शामिल हो रहे हैं, इनमें भारत के अभिजीत गुप्ता (फीडे रैंकिंग 2603), जॉर्जिया के पंतसुलिया लेवान (2596) तथा लुका पाइचडज़े (2560), रूस के बोरिस सवेंको (2547), पोलिश ग्रांडमास्टर माइकल क्रासेनको (2545), मंगोलियाई खिलाड़ी त्सेग्मेड बैचुलुउन (2478), भारत के दीपन चक्रवर्ती (2439), युक्रेन के वेलेरी नेवरोव (2430), ब्लिट्ज किंग कहे जाने वाले भारत के लक्ष्मण आर आर (2388), वियतनामी ग्रांडमास्टर गुयेन डुक होआ (2365) शामिल हैं।
यह हैं प्रायोजक
रसरसना परिवार, बीकेसीएल राजस्थान, जयचन्दलाल डागा, लोटस, तनिष्क ज्वैलर्स, सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी, होटल पार्क पैराडाइज, जेठानन्द सुंदरलाल, मूलचंद पुष्पा देवी सुरेन्द्र जैन बद्धाणी, विनोद अंकित बाफना, रोटरी बीकानेर मिडटाउन, बाबा रामदेव सेवा समिति, मस्त मंडल सेवा संस्थान, पूनमचंद झंवरी देवी कच्छावा ट्रस्ट व राजस्थान शतरंज संघ सहभागी हैं।