बीकानेर (पूर्व ) की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी जी के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीकानेर आगमन की तैयारियों के लिए सरकार के पूर्व मंत्रियों राजपाल सिंह व यूनुस खान ने की चर्चा
बीकानेर 01 अक्टूबर । भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की यसस्वी पूर्व मुख्य मंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के 9व 10 क़ो बीकानेर आगमन से पूर्व राज्य सरकार के पूर्व मंत्री श्री राजपाल सिंह जी, यूनुस खान जी ने आज बीकानेर (पूर्व ) की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी जी के साथ उनके आवास पर वसुंधरा राजे जी के आगमन पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों क़ो सफल बनाने की तैयारियों पर चर्चा की। इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी ने जानकारी देते हुवे बताया की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी के प्रस्तावित दौरें को लेकर हर वर्ग के लोगों में काफी उत्साह हैं और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद ये पहला दौरा है तो निश्चय ही लोगों में एक अलग उत्साह हैं।