मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ग्रेड पे -3600 एवं मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी हेतु नियमों में छूट संशोधन हेतु दिया ज्ञापन
बीकानेर ,01 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर प्रवास पर आज स्टेडियम के बाहर कार रोक कर सहृदयता दिखाते हुए ज्ञापन देने हेतु हाथ हिलाकर ध्यान आकर्षित करने पर कमल नारायण आचार्य प्रदेश संयोजक,अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच बीकानेर एवं गिरजा शंकर आचार्य प्रदेशाध्यक्ष शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर को बुलाया और दो ज्ञापन स्वयं ने लिए जिसमें स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक को ग्रेड पे 3600 और मंत्रालयिक संवर्ग में पदोन्नति हेतु नियमों में संशोधन/ छूट देने की पुरजोर मांग की गई ।
कमल नारायण आचार्य ने बताया कि दिनांक 10 तक राजस्थान के सचिवालय, अधिनस्थ सरकारी विभागों, अर्धसरकारी, स्वायत्तशासी विभागों, आयोगों, निकायों, निगमों और बोर्डों के बाबुओं (लिपिड ग्रेड-2, कनिष्ठ लिपिक एवं कनिष्ठ सहायक ) को आर्थिक न्याय प्रदान करने हेतु ग्रेड पे -3600 ( एल-10) देने के आदेश जारी किए जावे अन्यथा अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच बीकानेर द्वारा दिनांक 11 को बीकानेर जिला कलक्टर कार्यालय के सामने से शासन सचिवालय जयपुर के लिए पैदल यात्रा आंदोलन किया जाएगा।
गिरीराज शंकर आचार्य प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि राज्य में मंत्रालयिक संवर्ग केडर रिव्यू कर आवंटित पदों पर डीपीसी हेतु नियमों में संशोधन एवं छूट के बिना सभी पदों पर डीपीसी चयन नहीं किया होगा जिससे बड़ी संख्या में पदोन्नति पद रिक्त रहेंगे जबकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा सभी पदों को भरने की है अतः इस पर शासन स्तर से तत्काल निर्णय लिया जाए।
ज्ञापन एवं आंदोलन नोटिस की प्रति संलग्न है।
कमल नारायण आचार्य एवं गिरजा शंकर आचार्य ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता की प्रसंशा करते हुए हार्दिक आभार प्रकट किया ।