शुरू हुआ चौसठ खानों का खेल, परनामी, शेखावत व यूनस ने की शिरकत
राजस्थान के ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता ने तमिलनाडु के डी विग्नेश को हराकर जीत का खाता खोला
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर, 01 अक्टूबर। गंगाशहर स्थित आशीर्वाद भवन में राजस्थान शतरंज संघ द्वारा आयोजित बीकानेर में प्रथम अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रांड मास्टर्स शतरंज-2022 का शुभारम्भ मुनिश्री सुधांशु द्वारा मंगलाचरण के साथ किया गया।
आयोजन से जुड़े पवन महनोत ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री यूनस खान व केके बिश्नोई का स्वागत राजस्थान शतरंज संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर रांका ने किया। प्रदेशाध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि एक राउंड सुबह साढ़े नौ बजे तथा दूसरा राउंड दोपहर में साढ़े तीन बजे प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता निदेशक एसएल हर्ष ने बताया कि राजस्थान से ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता ने तमिलनाडु के डी विग्नेश को हराकर जीत का सिलसिला शुरू किया। आज के मुकाबलों में टॉप टेन में जॉर्जिया के लेवोनको ने केरल के जिनान को, पौलेण्ड के ग्रांड मास्टर क्रासेनको को महाराष्ट्र के महेन्द्र इंद्रजीत ने, रशिया के बोरिस को तमिलनाडु के अरनव माहेश्वरी ने, जॉर्जिया के गं्राड मास्टर लुका ने श्रीलंका की कविदा अकिला को हराया।
मंगोलिया के ग्रांड मास्टर पेसेंड ने बांग्लादेश की महिला मास्टर सुल्ताना सिरम को, तमिलनाडु के ग्रांडमास्टर दीपन चतुवेर्दी ने दिल्ली के हृदय पंचाल को, ईरान के इंटरनेशनल मास्टर तबाज अर्श ने राजस्थान के अरुण कटारिया को हराया। यूक्रेन के ग्रांड मास्टर नेवेरो वैलेरी ने दिल्ली के ईशान वाजवान, मध्यप्रदेश के इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर अनुज सावित्रि ने महाराष्ट्र के शाहजीत को, तेलंगाना के सुशाद्र मोहन ने वियतनाम के एमटीसेन को हराया। अमेरिका के यश ने पेट्रोलियम स्पोर्ट बोर्ड के नितिन एस के साथ ड्रा खेला। प्रतियोगिता निदेशक एसएल हर्ष ने बताया कि शनिवार को हुए उलटफेर मुकाबलों में झारखंड के प्रीतम सिंह ने वियतनाम के गुएनडूहुआ को हरा कर सनसनी मचा दी वहीं गुजरात के स्वयंदास ने तमिलनाडु के आरआर लक्ष्मण को मात देकर उलटफेर किया।