बीकानेर, 02 अक्टूबर। ग्वांगझू कोरिया में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में जयपुर आर्ट सम्मिट की ओर से क्रॉस बॉर्डर आर्ट कनेक्ट प्रोग्राम में गुलाबी नगरी के तीन कलाकार शिल्पकार हंसराज चित्रभूमि, भारतीय अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी रितुल खंडेलवाल एवं आधुनिक परम्परागत कला की जानकार एव पर्यावरण विशेषज्ञ शालिनी अग्रवाल भाग लेंगे।
जयपुर आर्ट सम्मिट के संस्थापक शैलेंद्र भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान हंसराज चित्रभूमि रज-शिल्पांगन का लाइव डेमो देंगे, रितुल खंडेलवाल राजस्थान की समकालीन चित्रकला पर ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन देंगी और शालिनी अग्रवाल कला चर्चा में पारंपरिक कला व आधुनिक कला विषय पर अपना व्याख्यान देगीं ।
अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में जयपुर आर्ट सम्मिट की ओर से जा रहे 12 कलाकारों को वहां के आर्ट स्टूडियो, म्यूजियम और लाइव लैंड स्केचिंग के लिए सियोल और बुसान शहर का भी भ्रमण कराया जाएगा। यह तीनों कलाकार सोमवार को 10 दिनों की कला यात्रा पर कोरिया के लिए रवाना होंगे। इस ख़बर से कला जगत के अनेकों आर्टिस्ट ने इन कलाकारो को बधाईयाँ देकर शुभकामनाएँ प्रेषित की जिन में पोट्रट आर्टिस्ट चन्द्र प्रकाश गुप्ता,सर रियलिस्टिक आर्टिस्ट सुधीर वर्मा, रियलिस्टिक आर्टिस्ट माणक जोशी, अनिल कट्टा, श्रेयांस मनु, अमित कल्ला,युसुफ कियानी,नाथू लाल, वेस्ट बंगाल के आर्टिस्ट अर्जुन, बिहार के कार्टूनिस्ट रंजन,पी के सैनी आदि सहित देश भर के अनेकों फाईनआर्ट के कला करो ने ख़ास तौर पर बधाई दी क्यूँ की इस टूर मे शालिनी अग्रवाल एक मात्र पोट्रेट मिनिचर आर्टिस्ट शामिल है इन के साथ ही निशि अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल,व पुनम अग्रवाल ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की
है।