बीकानेर 02 अक्टूबर । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 5 सुभाष मार्ग पर गांधी जयंती के अवसर पर वार्ड सभा व सर्वधर्म सभा का आयोजन रखा गया जिसमें गांधी जी के भजन व गांधी जी की जीवनी पर विचार गोष्ठी रखेगी इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीसीसी मेंबर पूर्व मेयर हाजी मकसूद अहमद ने अपने विचार रखते हुए गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा लागू की चिरंजीवी योजना पर विस्तृत जानकारी आम आवाम को दी उन्होंने कहा इस योजना का लाभ आमजन उठाना चाहिए ।
आर सी एच ओ डॉक्टर राजेंद्र कुमार ने अपने सम्बोधन मे कहा लोगों का 10 लाख रूपये तक आम आदमी का ईलाज फ्री है साथ ही साथ 5 लाख तक बीमा भी है बा शर्त है आपका चिरजीवी कार्ड होना जरूरी है विशेष परिस्थितियों में आप प्राइवेट अस्पताल में भी फ्री में इलाज करवा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपने आम आवाम को दी इस मौके पर स्वास्थ्य के नंबर पांच के प्रभारी डॉ इंदु बाला मित्तल डॉक्टर रशीद अहमद में उपस्थित थे व डॉक्टर हेदर मीर्जि बेग ने भी विचार रखे,अनवर अजमेरी न भजन प्रस्तुत किये ।सचालन साजिद ने किया ।