ऊर्जा राज्य मंत्री, संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर रहे मौजूद
बीकानेर, 02 अक्तूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती और विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार रविवार को जिले भर में सर्व धर्म प्रार्थना सभाएं आयोजित हुई। स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इनमें भाग लिया। जिला स्तरीय समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में हुआ, जहां लगभग पांच हजार स्कूली विद्यार्थियों की भागीदारी रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी थे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जन्मदिन देशभर में उत्सव की तरह मनाया जाता है। अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों को आज पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श सदैव प्रासंगिक रहेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अहिंसा के पथ पर चलना चाहिए, जिससे आपसी प्रेम और सौहार्द बना रहे।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांत और आदर्श युवा पीढ़ी तक पहुंचे, इसी उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश भर के गांवों और शहरों में सर्व धर्म प्रार्थना सभाओं का एक समय पर आयोजन हुआ है।
एक साथ लाखों बच्चों द्वारा बापू के सर्व धर्म सद्भाव का संदेश प्रदेश भर में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को देश भक्ति गीतों के सामूहिक गायन के बाद एक बार फिर प्रदेश ने कीर्तिमान स्थापित किया है। ऊर्जा राज्य मंत्री ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन को सामाजिक सद्भाव और प्रेम बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर बताया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य, यशपाल गहलोत, जिया उर रहमान, बिशनाराम सियाग, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेंद्र सिंह भाटी, एडीपीसी (समसा) गजानंद शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सचिव शरद केवलिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
हाथों में तख्तियां ले, रैली के रूप में पहुंचे विधार्थी
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने समवेत स्वर में ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए, दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल, धर्म वही अच्छा तथा ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ गीतों का गायन किया। इससे पहले शहर के विभिन्न क्षेत्रों से स्कूलों से विद्यार्थी कार्यक्रम स्थल पर रैलियों के रूप में पहुंचे। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर बापू के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। वहीं अनेक विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी का वेश धारण कर अहिंसा का संदेश प्रसारित किया। कार्यक्रम के पश्चात ऊर्जा राज्य मंत्री सहित सभी अतिथि बच्चों के बीच गए और उनके साथ फोटो लिए।
कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
बापू और शास्त्री को किया नमन
इससे पहले गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर परंपरागत तरीके से प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से बापू के प्रिय भजनों का गायन किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित अन्य अधिकारियों ने महात्मा गांधी और शास्त्री के चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।