बीकानेर 03 अक्टूबर । वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बीकानेर वरिष्ठ नागरिक समिति द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । इसमें पूर्व प्राचार्य, चिंतक व लेखक प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी द्वारा गऊ माता को लंपी रोग से मुक्ति दिलाने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अपनी काव्य रचना प्रस्तुत की गई । एक अक्टूबर को बीकानेर के रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ भवन में वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में बीकानेर वरिष्ठ नागरिक समिति द्वारा प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी को उनकी इस श्रेष्ठ काव्य रचना वाचन हेतु सम्मानित किया गया ।
प्रो. बिनानी का सम्मान भारतीय जीवन बीमा निगम के बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक बी.आर. पंवार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य लीड बैंक प्रबंधक एम. एल. पुरोहित एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के उपाध्यक्ष शिवनाम सिंह के करकमलों द्वारा किया गया । इस सम्मान समारोह के अवसर पर बीकानेर के वरिष्ठतम साहित्यकारों में शुमार डॉ. मदन केवलिया, इतिहासविद डॉ. मोहम्मद फारूक, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति एकेडमी बीकानेर के सचिव डॉ. शरद केवलिया, बी. पी. गुप्ता, शक्तिनंदन भनोत, जिला उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष मित्तल, वरिष्ठ उद्यमी रामदेव अग्रवाल, शिक्षाविद व पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रभा भार्गव, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मधुसूदन व्यास, इंद्रा मिश्रा, योगगुरु कन्हैया लाल सुथार, साहित्यकार श्रीमती मधुरिमा सिंह, विष्णु सेवग, समाजसेवी अरुणा भार्गव आदि सहित सैकड़ों की संख्या में साहित्यकार और गणमान्यजन उपस्थित थे । प्रो. बिनानी के सम्मानित होने पर उनके अनेक परिजनों, मित्रों, साहित्यकारों, शुभचिंतकों आदि ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इसके लिए प्रो. बिनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।