नो बैग डे के दिन विद्यालय के चालीस बच्चो को शतरंज सिखाने की शुरुआत की

0
179

बीकानेर 08 अक्टूबर। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम सरकारी विद्यालय मुरलीधर नगर बीकानेर में नो बैग डे के दिन विद्यालय के चालीस बच्चो को शतरंज सिखाने की शुरुआत अध्यापिका ज्योति बोड़ा मैडम ने की। जिसमे शतरंज की बारीकियों के साथ चाले लिखने का तकनीकी ज्ञान भी करवाया गया तथा सभी मोहरो की ताकत का भी विस्तार से बताया इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश ओझा ने शतरंज के बोर्ड आदि की व्यवस्था की जबकि विनोद ओझा,राजीव गौतम व राखी पुरोहित ने व्यवस्था मे पूरा सहयोग किया एडवोकेट श्याम नारायण रंगा ने प्रधानाचार्य के साथ बच्चो को उत्साहित करते हुए पारितोषिक भी प्रदान किए।