जमीअत उलमा का रक्तदान कैम्प का हुआ समापन जिसमें 213 लोगों ने किया रक्तदान
बीकानेर, 09 अक्टूबर। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जमीअत उलमा बीकानेर के रक्तदान कैम्प का लगाया जिसमे 213 लोगों ने अपना कीमती रक्तदान किया, जमीअत उलमा बीकानेर के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि इस कैम्प में खास बात यह रही कि 2 लेडीज़ डॉक्टर सूफिया ज़ैदी और नर्सिंग ऑफिसर मोहम्मद आसिफ की पत्नी शाहीन बानो ने भी अपना हौसला दिखाते हुवे रक्तदान किया।
क़ासमी के मुताबिक हज़रत मुहम्मद स.अ.व. पूरी इंसानियत के लिए नबी और पैगम्बर बनकर तशरीफ़ लाये और उनकी शिक्षाएं पूरी इंसानियत की भलाई के लिए है,आपने ज़रूरतमन्दों के काम आने वाले व्यक्ति को बेहतरीन इंसान बताया है, इसी को ध्यान में रखते हुवे जमीअत उलमा जहाँ दूसरे बहुत से खिदमते ख़ल्क़ के काम करती है उन्ही में से 1 कार्य रक्तदान का है जो पिछले 10 सालों से करते आ रहे हैं और यह हमारा ग्यारवाँ कैम्प था जो कामयाबी के साथ पूरा हुआ।
इसमें बहुत सारे लोगों का सहयोग रहा ख़ासकर लोहार कॉलोनी के युवा साथियों और वहाँ के बुजुर्गों की सरपरस्ती शामिल रही जिनका जितना शुक्रिया अदा किया जाये कम है, क़ासमी के मुताबिक़ प्रोग्राम में शरीक होने वालों में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सलीम साहब, CMHO डॉक्टर अबरार , डॉक्टर महबूब दाऊदी, डॉक्टर प्रमोद कुमार सैनी सुप्रिडेंट pbm हॉस्पिटल,डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा अतरिक्त प्रचार्य मेडिकल कॉलेज बीकानेर, डॉक्टर NL मावार, डॉक्टर अरुण भारती, डॉक्टर कुलदीप मेहरा,डॉक्टर अब्दुल वाहिद,कन्हैयालाल जी बोथरा,DP पच्चीसिया,डॉक्टर अब्दुल मजीद,मजीद खोखर,हाजी मक़सूद अहमद,रमजान मुग़ल, नर्सिंग ऑफिसर मोहम्मद आसिफ,मुजीब ख़िलजी, हसन अली गौरी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, नवरत्न कोचर, किशोर सर,हसन अली टाक,डॉक्टर नासिर ज़ैदी, जमीअत उलमा के अध्यक्ष मौलाना इस्माईल साहब,मौलाना फ़ारूक़ क़ासमी, हाफिज इस्लामुद्दीन,मौलाना मामून रशीद,मुफ़्ती सद्दाम क़ासमी,मुफ़्ती साबिर,हाफिज अजमल, हाफ़िज़ अब्दुल रहमान, सईद नेता जी मोहम्मद रियाज़, और भी कई गणमान्य आदि शरीक रहे।