महिला सुरक्षा पर सेमिनार आयोजित
बीकानेर, 10 अक्टूबर । राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में महिला सुरक्षा विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल निशी कौशिक व मुख्य वक्ता डॉ अर्पिता गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
प्रिंसिपल निशी कौशिक ने कहा महिलाओं के साथ बढ़ रही हिंसा से समाज में नकारात्मक संदेश फैल रहा जिसे रोकने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया गया है।
मुख्य वक्ता डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा सर्वप्रथम महिलाएं स्वयं को पीड़ित समझना बंद करें व आत्म रक्षा के लिए खुद सबल बने| साथ ही जहां महिलाओं को शिक्षा का महत्व समझाया वही अपने हुनर से पहचान बनाने को कहां जिससे आत्मनिर्भर तो बनेंगे ही साथ महिला सुरक्षा के कानून के प्रति जागरूक भी रहेंगी व अपने साथ हो रही हिंसा को रोकने मे सक्षम होंगी ।
कार्यक्रम में ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट मीनाक्षी चौहान ने बच्चियों को विपरीत परिस्थिति में आत्मरक्षा के दाव सिखाएं।
सेमिनार कोऑर्डिनेटर छात्र शाखा प्रभारी नीलम राजपुरोहित ने डॉ.अर्पिता गुप्ता व मीनाक्षी चौहान का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में सुशीला शर्मा सुशीला बॉटन सुशीला चौधरी प्रियंका भूमिका अनीता उमाकांत व्यास आदि महाविद्यालय के व्याख्याता उपस्थित रहे।