बीकानेर 14 अक्टूबर । राजकीय डूंगर महाविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग द्वारा स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए “मानवाधिकार आयोग एवं लोकपाल” विषय पर पत्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभाग के विद्यार्थी गौरव वर्मा, पूनम सारण, सलोनी मेघवाल, संजू, मोहित कुमार, अजय लीलर व गोपाल ने विषय पर पत्र वाचन किया। सभी ने मानवाधिकार आयोग के गठन,कार्यप्रणाली व इसे अधिक बेहतर बनाने के सुझाव दिए।
संजू ने लोकपाल संस्था पर विशेष पत्र वाचन किया। विभाग प्रभारी डॉ. साधना भंडारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पत्र वाचन को बेहतर बनाने के लिए टिप्स दिए जैसे विषय को किस प्रकार तैयार किया जाए, कौन-कौन से बिंदु इनमें सम्मिलित किए जाए, पत्र वाचन के दौरान संप्रेषण, बॉडी लैंग्वेज, आई कांटेक्ट, समय सीमा व पहनावे का विशेष रूप से ध्यान रखने के बारे में बताया। डॉ. प्रभा शेखावत के निर्देशन में इस गतिविधि का आयोजन किया गया।