श्री डूंगरगढ, 14 अक्टूबर। राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के अन्तर्गत शुक्रवार को कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 3 से 8 तक में हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित विषयों का शिक्षण करवाने वाले शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्राचार्य एवं शहरी शिक्षा संकुल प्रभारी आदूराम जाखड़ ने पीपीटी के माध्यम से आरकेएसएमबीके की अवधारणा, उद्देश्य आदि पर प्रकाश डालते हुए सभी सहभागी शिक्षकों को अभ्यास कार्य 18 अक्टूबर तक पूर्ण करने की प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले दक्षता आधारित प्रश्न पत्रों के आधार पर 2 से 4 नवम्बर तक कक्षा एवं विषयवार मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन पश्चात उत्तर तालिका को स्कैन कर आरकेएसएमबीके एप्प पर अपलोड किया जाना है।
उन्होंने मूल्यांकन के लिए बैठक व्यवस्था, समय-सारिणी, वीक्षकों की नियुक्ति, प्रश्न पत्र को हल कर उत्तर तालिका की पूर्ति, स्कैनिंग आदि की प्रक्रिया एवं इस सम्बंध में ध्यान में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश प्रजापत द्वारा सम्बलन के तहत शाला अवलोकन के दौरान विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति, वर्क बुक गृहकार्य, शिक्षण प्रगति आदि की जाँच की गई। उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्धारित समय सीमा में अभ्यास एवं मूल्यांकन सम्पन्न करने के निर्देश प्रदान किए। प्रशिक्षण में शहरी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक, उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य करवाने वाले शिक्षकों ने भाग लिया।