टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 19 अक्टूबर । आयुर्वेद विभाग की ओर से बीकानेर संभाग मुख्यालय पर संभाग के आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों को संभाग स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी / कार्यशाला के द्वितीय बैंच का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय के किसानघर मे बुधवार को किया गया।
कार्यशाला में आयुर्वेद विभाग संभाग बीकानेर
के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्यशाला दिनांक 18 अक्टूबर को प्रथम बैंच व दिनांक 19 अक्टूबर को द्वितीय बेंच मे बीकानेर संभाग के बीकानेर,गंगानगर ,चुरू,हनुमानगढ जिले के 100 चिकित्सको ने भाग लिया।
उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा व सहायक निदेशक डॉ रामकुमार शर्मा ने बताया की कार्यशाला मे विभाग की योजनाओं व गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी गई और कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यशाला मे चिकित्सा विषयक दैनिन्दिन परिवर्तन विषय पर व्याख्यान डॉ प्रमोद मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर बीकानेर ,विशिष्ट रोगो पर चिकित्सा का एकरूपीय प्रोटोकाल विषय पर व्याख्यान
डॉ संजय श्रीवास्तव आर. ए. यु जोधपुर , आयुर्वेद विभागन्तर्गत संचालित योजनाएं के विषय पर व्याख्यान डॉ अनिल कुमार मिश्रा अति निदेशक आयुर्वेद विभाग संभाग बीकानेर और विभिन्न रोगो पर चिकित्सा विषयक अनुभव विषय पर व्याख्यान डॉ देवकृष्ण सारस्वत वरि चिकि ग्रेड-II पी. बी. एम चिकित्सालय बीकानेर ने दिया।