टुडे राजस्थान न्यूज़
दीपावली पर श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर एवं परिसर में हो
लाइट डेकोरेशन, पुलिस व्यवस्था तथा सफाई
बीकानेर 19 अक्टूबर श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्टमंडल सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार बुडानिया अतिरिक्त जिला कलेक्टर( नगर) श्री पंकज शर्मा तथा सी.ओ.सिटी श्री दीपचंद सारण से मिला तथा उन्हें दीपावली पर श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर एवं परिसर में लाइट डेकोरेशन करने, पुलिस व्यवस्था करने तथा सफाई व्यवस्था करने की मांग की।
शिष्टमंडल में श्रीरतन तंबोली,अशोक सोनी ,शिवचंद तिवाङी, विनोद महात्मा, शिवप्रकाश सोनी,रामप्रताप मिश्रा,हनुमंत आसोपा, तथा आज़ाद पुरोहित आदि शामिल थे।
आज जिला परिषद में आयोजित “जन-सुनवाई “में समिति के शिष्टमंडल ने श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर एवं पार्क की समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर महोदय को बताया कि श्री लक्ष्मीनाथ पार्क को 8 अप्रैल 2013 को सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर द्वारा नगर विकास न्यास को हैंड ओवर किया गया था, तब लक्ष्मीनाथ पार्क में 6 बागवान/चौकीदार थे,जबकि वर्तमान में केवल एक बागवान है अतः पार्क में बागवान तथा चौकीदार लगाने, श्री गणेश मंदिर की टूटी दीवार का पुनर्निर्माण कराने,पार्क में बन्द पड़े फव्वारे को ठीक कराने तथा सुबह शाम नियमित संचालन करवाने, पार्क परिसर के टूटे पड़े टॉयलेट की मरम्मत/ पुनर्निर्माण करवाने’,पार्क में कार्यरत न्यास कर्मचारी को 200 मीटर पाइप, दूब काटने की मशीन तथा औज़ार दिलाने, मंदिर में बंद पड़े सेल्फी प्वाइंट -“हे नाथ मैं आपको भूलूं नहीं “तथा पार्क एवं मंदिर परिसर में बंद पड़ी लाइटों को चालू कराने, ओपन जिम में खराब पड़ी मशीनों को ठीक कराने एवं चार नई साइकिल मशीनों के साथ-साथ अन्य नई एक्सरसाइज मशीनें लगवाने,बाल उद्यान के टूटे झूलो को ठीक करने तथा चार झूलों में पुट्ठी तथा चैन लगाने सहित विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु निवेदन किया।
जिला कलेक्टर महोदय ने उपरोक्त समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।